अमरावती

शिवाजी कृषि कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा वलगांव में स्वच्छता अभियान

अमरावती/दि.22- श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वलगांव में डॉ. पाडेकर के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान के लिए निर्मल व्यंकटेश स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सहभाग लिया. इस अभियान में मुख्याध्यापक गाले सर उपस्थित थे. वहीं शाला के शिक्षकों व गांव के नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
स्वच्छता अभियान दरमियान शाला परिसर व वलगांव में रास्तों की साफ सफाई की गई. स्वच्छता अभियान में कृषि दूत अदिती विखे, सानिका वीचे, सानिका वाहाने, तनया व्यवहारे,शामल झोड, ऋतुजा वाघ का सहभाग रहा,

Back to top button