अमरावती

सराफा बाजार व बोहरा गली में स्वच्छता अभियान की उड रही धज्जियां

हर तरफ फैली गंदगी से परिसर के नागरिकों में तीव्र असंतोष

अमरावती /दि. 13– स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र व राज्य सरकार अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दे रही है. लेकिन अमरावती शहर के बुधवारा प्रभाग की मौजूदा परिस्थिति कुछ और ही नजर आती है. इस प्रभाग के सराफा बाजार और दाऊदी बोहरा मस्जिद के पास की सर्विस गली में गंदगी का आलम है. जिससे नागरिको में तीव्र असंतोष व्याप्त है. सफाई के अभाव के कारण दिनोंदिन यहां कचरो के ढेर और गंदगी बढने से ठंड के इस मौसम में संक्रामक बिमारी फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

शहर के विभिन्न प्रभागो में वैसे भी स्वच्छता का अभाव रहने से सभी तरफ मच्छरो की भरमार है. जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हुए है और नालियां लबालब भरी रहने से पानी अनेक परिसरो में सडको पर बह रहा है. इस कारण मच्छरो का प्रकोप है और गंदगी बढती जा रही है. बुधवारा प्रभाग के सराफा बाजार और दाऊदी बोहरा मस्जिद के पास की सर्विस गली में काफी गंदगी फैली हुई है. चारों और गंदे पानी से भरी नालियां और कचरों के ढेर के कारण नागरिक त्रस्त हो गए है. फिर भी मनपा के स्वच्छता विभाग द्वारा परिसर की साफसफाई नहीं की जा रही है. ऐसे में संक्रामक बिमारी फैलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. शिकायतों के बावजूद मनपा से सफाई ठेकेदार फैली गंदगी की तरफ अनदेखी कर रहे है. मनपा प्रशासन भी नागरिको के स्वास्थ से खिलवाड करता नजर आ रहा है. इस कारण नागरिको में तीव्र असंतोष व्याप्त है. नागरिकों को हो रही समस्या को सुलझाने के लिए सीटी प्रगती मल्टीपर्पज फाऊंडेशन के संस्थापक अली असगर दवावाला ने मनपा को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि आगामी तीन दिनों में परिसर की सफाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button