अमरावती- /दि.22 केंद्रीय गृह निर्माण और शहरी व्यवहार मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक यह पखवाडा स्वच्छ अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए है.
युवकोें के नेतृत्व में पंद्रह दिन चलनेवाले इस महोत्सव के संदर्भ में 18 सितंबर को छत्री तालाब पर महापालिका का स्वच्छता विभाग व विविध स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान मुहिम चलाई गई. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के मार्गदर्शन में चलाई गई इस मुहिम में उपायुक्त डॉ. सीमा नेताम उपस्थित थी.
ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, कुंदन हडाले, स्वच्छ भारत अभियान की शहर समन्वयक श्वेता बोके, दस्तुर नगर झोन के सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, सफाई कर्मचारी, रॉबिन हूड आर्मी व करण पारिक के सहयोग से छत्री तालाब परिसर स्वच्छ किया गया.
इस पखवाडे में नागरिक जोडे जाएंगे. कचरामुक्त शहर बनाने की संकल्पना को आगे ले जाया जाएगा. शहर में मनपा के मार्फत कालावधि के दौरान अधिक से अधिक उपक्रम चलाकर स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग नामक पखवाडा उपक्रम चलाया गया. अत: शहर के अधिक से अधिक नागरिकों ने एकत्रित होकर विविध पध्दति से धार्मिक, पर्यटन स्थल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए. ऐसा आवाहन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने किया है.