अमरावती

पुरस्कार के लिए नहीं विकास के लिए चलाया जाए सफाई अभियान

सीईओ अविश्यांत पंडा का प्रतिपादन

* गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान के बांटे गए पुरस्कार
अमरावती/दि.13- केवल पुरस्कार के लिए नहीं बल्कि गांव के समग्र विकस के लिए स्वच्छता को अभियान के तौर पर निरंतर शुरु रखना चाहिए. क्योंकि यदि हमारा गांव साफ-सुथरा रहता है, तो गांव में किसी भी तरह की बीमारी नहीं फैल पाती और लोगबाग स्वस्थ व तंदुरुस्त रहते है. जिनके जरिए उत्पादकता के अधिकतम लक्ष्य को पूरा किया जा सके. ऐसे में संत गाडगे बाबा एवं राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्बारा दिए गए स्वच्छता संबंधी विचारों को सभी ग्राम पंचायतों ने आत्मसात करना चाहिए और सभी के सामने स्वच्छता को लेकर आदर्श उदाहरण पेश करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा द्बारा किया गया.
गत रोज स्थानीय विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में जिला परिषद के सीईओ व प्रभारी जिलाधीश अविश्यांत पंडा के हाथों संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान अंतर्गत अमरावती संभाग की पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को धनादेश, स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए सीईओ पंडा ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर अकोला जिला परिषद की अध्यक्षा संगीता अढाउ, जिप सदस्य श्रीमति कोल्हे, उपायुक्त राजीव खडके व संतोष कवडे, जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी सहित गट विकास अधिकारी, ग्राम सेवक, सरपंच व उपसरपंच आदि उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज स्वच्छ ग्राम स्पर्धा सन 2018-19 के तहत प्रथम पुरस्कार सावंगा ग्रापं (तह. वरुड, जि. अमरावती), द्बितीय पुरस्कार अजिसपुर ग्रापं (तह. जि. बुलढाणा) व तृतीय पुरस्कार पांगरखेड ग्रापं (तह. मेहकर, जि. बुलढाणा), राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज स्वच्छ ग्राम स्पर्धा सन 2019-20 के तहत प्रथम पुरस्कार सावली ग्रापं (तह. जि. बुलढाणा), द्बितीय पुरस्कार नागापुर (तह. उमरखेड, जि. यवतमाल), तृतीय पुरस्कार ढोरखेडा (तह. मालेगांव, जि. वाशिम), एकत्रित एक स्पर्धा सन 2020-21 व 2021-22 के तहत प्रथम पुरस्कार खिरगव्हाण ग्रापं (तह. अंजनगांव सुर्जी, जि. अमरावती), द्बितीय पुरस्कार कापसी रोड ग्रापं (तह. जि. अकोला), तृतीय पुरस्कार सिंधखेड ग्रापं (तह. मोताला, जि. बुलढाणा), विशेष पुरस्कार पात्र ग्राम पंचायत वर्ष 2019-20 के तहत असीसपुर ग्रापं (तह. जि. बुलढाणा) को स्व. वसंतराव नाईक पुरस्कार (मलजल व्यवस्थापन), सावली दातुरा ग्रापं (तह. अचलपुर, जि. अमरावती) को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुरस्कार (जलगुणवत्ता व जल व्यवस्थापन) एवं कुंभारी ग्रापं (तह. घाटंजी, जि. यवतमाल) को स्व. आबासाहब खेडकर पुरस्कार (शौचालय व्यवस्थापन) तथा विशेष पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत वर्ष 2020-21 व 2021-22 के तहत उत्तमसरा ग्रापं (तह. भातकुली, जि. यवतमाल) को स्व. वसंतराव नाईक पुरस्कार (मलजल व्यवस्थापन), मधापुरी ग्राप (तह. मुर्तिजापुर, जि. अकोला) को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुरस्कार (जलगुणवत्ता व जल व्यवस्थापन) एवं अजिसपुर ग्रापं (तह. जि. बुलढाणा) को स्व. आबासाहब खेडकर पुरस्कार (शौचालय व्यवस्थापन) प्रदान किया गया.

Related Articles

Back to top button