अमरावती

स्वच्छता ठेके की दुविधा अभी भी कायम

कल सुनवाई, जांच समिति के सदस्य गए अवकाश पर

अमरावती/दि.3- मनपा जोननिहाय स्वच्छता ठेके की निविदा फिर से एक बार दुविधा में आने की संभावना है. उच्च न्यायालय में लवादा के पास जाने की सलाह याचिकाकर्ताओं को देने के बाद अब ठेकेदारों ने जिला न्यायालय में गुहार लगाई है. उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ दिलासा मिलने के बाद भी निविदा प्रक्रिया की जांच समिति के सदस्य अवकाश पर रहने से अब तक तकनीकि मानक पर ठेकेदारों की जांच नहीं की गई है.
मनपा ने प्रभाग प्रणाली रद्द कर कालावधि बढाने से इंकार करते हुए जोननिहाय ठेका प्रणाली लागू की है. प्रशासक के इस निर्णय के विरोध में ठेकेदारों ने उच्च न्यायालय की खंडपीठ में चुनौती याचिका दायर की थी. लेकिन सुनवाई के बाद उसे खारिज करते हुए अदालत ने ठेकेदारों को लवादा के पास जाने की सलाह दी थी. ठेकेदारों ने अब स्थानीय जिला न्यायालय में गुहार लगाई है. दूसरी तरफ प्रशासन के सामने जोननिहाय ठेके की निविदा प्रक्रिया में सहभागी हुए ठेकेदारों की तकनीकि जांच करने में भी दुविधा जारी है. जांच समिति के प्रमुख अतिरिक्त आयुक्त समेत सदस्य गुरुवार तक अवकाश पर है तथा लेखापाल नए रहने से उनका अनुभव कम पडने वाला है. शुक्रवार से लगातार तीन दिन शासकीय अवकाश है. इस कारण सोमवार के बाद कुछ निर्णय होना संभव रहने की बात स्वच्छता अधिकारी डॉ. सीमा नेताम ने कही. जबकि जिला न्यायालय में ठेकेदारों व्दारा दायर की गई याचिका पर गुरुवार 4 मई को सुनवाई होने की जानकारी विधि अधिकारी एड. श्रीकांत चव्हाण ने दी.

Back to top button