अमरावती/दि.15– भारतीय रेलवे अंतर्गत 1 से 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. इस अंतर्गत भुसावल डिवीजन बडनेरा स्टेशन पर दिन के अनुसार विविध कार्यक्रम लिए गए.
1 अक्तूबर को स्वच्छता की शपथ ली गई और प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमे 80 कर्मचारियों का समावेश रहा. प्रत्येक दिन के अनुसार बडनेरा स्टेशन पर कार्यक्रम लिए गए. जिसमे 70 पौधो का रोपण किया गया. पूरे बडनेरा स्टेशन पर मेकेनिकल क्लीनिग कांट्रेक्टर द्वारा गहन सफाई की गई. जिसमे स्टेशन के जनरल टॉयलेट, रिटायरिंग रूम, यार्ड, प्लैटफॉर्म, एफओबी, लिफ्ट्स, एक्सीलरेटर आदि की सफाई हर रोज की गई. महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एनजीओ दिशा फाउंडेशन द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसके साफ सफाई हेतु प्रति जागरूकता की गई. स्टेशन के सभी कैंटीन की साफ सफाई और खाने की गुणवत्ता को जांचा गया और सैंपल लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए. स्टेशन पर यात्रियों को पीने के लिए सप्लाई किए जाने वाली पानी की सफाई व जांच. इसी तरह पुरे पखवाडे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य स्वास्थ निरीक्षक संजय बुंदेले, सफाई संबंधित अधिकारी मीना और आरडीआई कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स बडनेरा के शिक्षक और 140 स्टूडेंट्स, सीटीआई सहस्त्रबुद्धे, स्टेशन प्रबंधक, बुकिंग स्टाफ, आरपीए स्टाफ और बडनेरा रेलवे स्टेशन साफ सफफाई स्टाफ और सुपरवाइजर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.