अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबादेवी संस्थान में चलाया सफाई अभियान

मेरी अमरावती टीम व्दारा उपक्रम

अमरावती/दि.9– अंबादेवी संस्थान में मेरी अमरावती टीम व्दारा रविवार 6 अक्तूबर को नवरात्री उत्सव निमित्त स्वच्छता मुहिम चलाया गया. क्लीन अमरावती ग्रीन अमरावती मेरी अमरावती मुहिम अंतर्गत यह उपक्रम चलाया गया. इस उपक्रम में मेरी अमरावती टीम के प्रबोध पुडके, प्रथमेश भगत, तेजस शेलोकार, तनुश्री कडू सहित बडी संख्या में टीम के सदस्य उपस्थित थे. मुहिम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का मूलमंत्र अमरावतीवासियों को दिया.

Back to top button