अमरावतीमहाराष्ट्र

संत जगनाडे महाराज की जयंती पर चलाया सफाई अभियान

चांदूर रेल्वे में संत जगनाडे महाराज जयंती महोत्सव

चांदूर रेल्वे/दि.12-तहसील में संत जगनाडे महाराज जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव दौरान शहर के रामनगर में संत शिरोमणि संताजी जगनाडे महाराज जयंती महोत्सव स्वच्छता अभियान का आयोजन कर मनाया गया. इस अवसर पर रामनगर परीसर में स्थित मैदान में उपस्थित जनसमुदाय ने संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया. इसके पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की सफाई की. इस अवसर पर रमेश गुल्हाणे, अतुल शिरभाते, अशोक हांडे, प्रशांत शिरभाते, गजानन गुल्हाने, शंकर गुल्हाने, डॉ. महेश गुल्हाणे, दिलीप गुल्हाणे, संजय रवाले, अमोल राजगुरे, प्रज्वल पोहले, दिनेश चौकडे, प्रशांत देशमुख, विठ्ठलराव गुल्हाणे, हनुमंत गुल्हाणे, मेटे, सतीश देशमुख, देवके आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के दौरान चांदूर रेल्वे लोकनिर्माण उपविभाग के समस्त कर्मचारी और अधिकारीयों का विशेष सहयोग रहा.

Back to top button