आरटीओ और स्मशान भूमि परिसर में स्वच्छता अभियान
डॉ. नानासाहब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान का आयोजन

* 3 से 4 टन कचरा किया संकलित
अमरावती/दि.6– महाराष्ट्र भूषण डॉ. नाना साहेब तथा नारायण विष्णु धर्माधिकारी के जन्म दिन के अवसर पर राज्य के अन्य हिस्सों की तरह अमरावती में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. विगत रविवार को शहर के आरटीओ तथा हिंदू श्मशान भूमि में प्रतिष्ठान के श्रीसेवकों की ओर से सुबह 8 बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया.
अभियान ने आयोजकों ने बताया कि डॉ. नारायण धर्माधिकारी तथा डॉ. सचिन धर्माधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्वच्छता अभियान के तहत आरटीओ आफिस में 45 सेवादारों ने 2032 किलो सूखा तथा 195 किलो गीला कचरा उठाया. इसी तरह श्मशान भूमि में 68 सेवादारों ने 860 किलो सूखा तथा 120 गीला कचरा उठाया. उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठान की ओर से हर वर्ष नाना साहेब के जन्म दिन, गांधी जयंती के साथ कई अन्य मौकों पर समाजसेवा के कार्य किए जाते हैं, उसी के तहत यह आयोजन किया गया था. प्रतिष्ठान की ओर से किए गए इस अभियान की हर क्षेत्र से सराहना की जा रही है.