अमरावतीमहाराष्ट्र

जोन क्रं. 3 दस्तुर नगर अंतर्गत प्रभाग क्रं.8 में स्वच्छता अभियान

स्वच्छता की शपथ लेकर की अभियान की शुरूआत

अमरावती/ दि. 21-मनपा आयुक्त व अतिरिक्त आयुक्त तथा उपायुुक्त के आदेशानुसार तथा सहायक आयुक्त जोन क्रमांक 3 के वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) के मार्गदर्शन में पूर्व महापौर वंदना कंगाले तथा स्वच्छ भारत अभियान शहर समन्वयक डॉ. श्वेता की उपस्थिति में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अनुसार पूर्व जोन क्रं. 3 दस्तुर नगर अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रं.8 जोग स्टेडियम, प्रभाग अंतर्गत आदिवासी कॉलोनी, लघुवेतन कॉलोनी परिसर के नागरिकाेंं की उपस्थिति में शपथ लेकर स्वच्छता अभियान अंतर्गत मुख्य रास्तों के डिवायडर और संपूर्ण रास्तो की साफ सफाई कर प्लास्टिक की पन्निया जमा की गई और गाजर घास निकाला गया तथा नालियों की भी साफ सफाई की गई.
इस अभियान द्बारा नागरिकों को अपना परिसर स्वच्छ रखने और प्लॉस्टिक का इस्तेमाल न किए जाने को लेकर मार्गदर्शन किया और गीला और सूखा कचरा अलग- अलग कर दो डस्टबीन का इस्तेमाल कर घंटा गाडी में कचरा डालने को लेकर जनजागृति की गई. इस समय वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक मनीष नकवाल, मोहित जाधव, स्वास्थ्य निरीक्षक बिटप्यून, मनपा स्थायी व ठेकेदारी तौर पर कार्यरत सफाई कामगार, सुपर वाइजर तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button