पश्चिम शेत्र में भी चलाया जाए सवच्छता अभियान
अमरावती/दि.12- महानगर पालिका मे पिछले तीन साल से प्रशासक राज चल रहा है. इन तीन सालो मे अमरावती शहर की स्वच्छता प्रणाली चरमरा सी गई है, हर तरफ कचरा कुडा के ढेर, नालिया भरी हुई और गंदगी के अंबार लग चुके है. ऐसे मे नवनियुक्त मनपा उपायुक्त मडावी मैडम की डैशिंग कार्यप्रणाली ने अमरावती शहरवासियो के लिए एक उम्मीद जगाई है. इसलिए अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाए जाने की मांग शहर के समाजसेवकों व्दारा की गई.
शुक्रवार को मनपा आयुक्त से मुलाकात के दौरान समाज सेवकों व्दारा मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय चर्चा के दौरान उपायुक्त से कहा कि हालिया दिनो मे जिस पद्दत से मडावी मैडम ने स्वच्छता अभियान चलाया है. उसको देखते हुए सभी शहरवासी उनसे उम्मीद लगाये हुए है कि वो पश्चिम क्षेत्र मे भी ध्यान देकर इस क्षेत्र की सवच्छता की समस्या भी दूर करेगी. कोई भी कर्तव्यदक्ष अधिकारी अच्छा काम करता है, तो जनता का भी काम है कि उसकी हिम्मत अफजाई करे. इसी क्रम में हम भारत के लोग संघटन के शेख इसरार आलम, मौलाना आझाद विचार मंच के शेख नूर व समाजसेवक परवेज गोरी की मौजुदगी में पश्चिम क्षेत्र मे भी स्वच्छता अभियान चलाये जाने की मांग रखी.