अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार शहर में जोरों पर शुरु हुआ सफाई अभियान

अमरावती मंडल की खबर से जागा नपा प्रशासन

चांदूर बाजार/दि.19-चांदूर बाजार में चहुंओर गंदगी का साम्राज्य और नियमित सफाई के अभाव के कारण स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया था. यहां पर स्वच्छता संबंधी कई समस्याएं निर्माण होने से 17 मार्च को अमरावती मंडल ने ‘चांदूर बाजार में स्वच्छता अभियान की उडी धज्जियां’ इस शीर्ष तले खबर प्रकाशित कर शहर की समस्या और नपा की कार्यप्रणाली को उजागर किया था. खबर के प्रकाशित होने के बाद नपा प्रशासन सुध ली. नपा प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए शहर में जोरों पर सफाई अभियान चलाया. शहर की नालियां साफ हुई. जगह-जगह जमा कचरे ढेर उठाए गए. जहां नालियों का पानी रुकता है वहां निर्माण विभाग ने छोटे बड़े पुल का निरीक्षण किया, और जल्द ही इस समस्या को हल करने की बात कही.

Back to top button