अमरावती

कोरोना महामारी में साफ सफाई की उड़ी धज्जियां

मनपा आयुक्त को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१०कोरोना महामारी अभी टली नहीं है. लेकिन इस महामारी के दौर में मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते शहर के अधिकांश क्षेत्रों में साफ सफाई की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. यहां बता दें कि शहर के कुछ ऐसे हिस्से हैं जो अब भी साफ सफाई के लिये तरसते नजर आ रहे हैं. चैतन्य कॉलोनी, अमर कॉलोनी, ज्योतिबा फुले कॉलोनी,शांति नगर,पुंडलिक बाबा कॉलोनी, विश्वनाथ नगर, भोवती ले आऊट, मालू ले आऊट, कलोती नगर, बेनोडा, न्यू कॉलोनी के अलावा संपूर्ण प्रभागों में नालियों व साफ सफाई के कार्य नियमित रुप से नहीं किये जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बगीचे भी उजड़ चुके हैं. बगीचों का रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है. शहर के इन इलाकों में साफ सफाई की पूरी तरह से धज्जियां उड़ रही है. इसलिए इस ओर ध्यान देने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है.
निवेदन सौंपते समय शिवसेना शाखा प्रमुख प्रशांत दलवी, विजय घोंगडे, शिवाजीराजे निंबालकर, लक्ष्मीकांत सालवे, गजानन वैद्य, प्रणीत काले,अनिरुध्द हुसे,एड.प्रवीण देवले,प्रा.बालासाहब सोमवंशी, बालासाहब काले,महेश जयस्वाल, नितीन तारेकर, राजीव मालोकार, दीपक ठाकरे, राजू काले,निलेश शिंगरवाडे, प्रवीण मोपारी, गणेश राऊत आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button