अमरावती

नेहरु युवा केंद्र में स्वच्छता पखवाडा

प्रभातफेरी निकालकर की जनजागृती

अमरावती/दि.18 – नेहरु युवा केंद्र की ओर से 1 से 15 अगस्त के दौरान स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले की अमरावती, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, चांदूर बाजार, चिखलदरा, मोर्शी, नांदगांव खंडेश्वर, भातकुली, दर्यापुर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे आदि तहसीलों के गांव में प्रभात फेरी स्वच्छता रैली निकालकर जनजागृती की गई तथा स्वच्छता की शपथ ली गई.
सार्वजनिक स्थलों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा तथा ग्रामपंचायत परिसर, शाला, आंगनवाडी परिसर में स्वच्छता की गई. ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व तथा बीमारियों से कैसे दूर रहे इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया और ग्रामीण युवक मंडल ग्रामस्तर पर पूरे सालभर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करें ऐसा आहवान जिला युवा अधिकारी स्नेहल बासुतकर ने किया.

Back to top button