अमरावती /दि.01 अगस्त नवसारी प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सर्वे क्रमांक 63 स्थित अबुबकर कॉलोनी निवासी मनपा व्दारा दी जाने वाली सफाई, कचरा गाड़ी सहित कई मुलभुत सुविधाओं से वंचित है. इस परिसर में सफाई की व्यवस्था सहित अन्य मुलभुत सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर अबुबकर कॉलोनी निवासियों ने मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा.
मंगलवार को मनपा आयुक्त पवार को ज्ञापन सौंप कर अबुबकर कॉलोनीवासियों ने कहा कि परिसर में कई महिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है. जिसके कारण हर ओर काफी दुर्गंध फैल रही है. बारिश के दिनों में परिसर में पानी जम जाने से नालियों का पानी सड़को पर आ जाता है. कई जगह जल जमाव होने के कारण मच्छरों व जहरीले जंतुओं के कारण बड़ी बिमारी का डर परिसरवासियों को सता रहा है.वही परिसर में महिनों तक कचरा गाड़ी नहीं आने के कारण गीला कचरा-सुखा कचरे की जगह जगह ढेर लग गई है. इसमें से भी दुर्गंध पनप रही है. कचरा गाड़ी भिजवाने सहित अन्य सुविधाओं को प्रदान करने की मांग अ.फहीम, सै.सलीम, मो. शहजाद, तौहीद, हाजी अ.रफीक, अ.अजीज,अफसर खान, इलियास अहमद, हाफिज साहब, सै.आरीफ, इकबाल अहेमद,शब्बीर भाई, हाजी रफीउल्ला खान, अली खान, मजहर भाई, आबिद भाई ठेकेदार, याह्या खान, वकील भाई आरटीओ, मुशफिक अहेमद,मो.सईद, युसुफ खान, याकूब शाह,रईस अहेमद, हारून सर, जावेद भाई, युसुफ बेग, अदनान कैफ, जुनैद अहेमद, शाहदुल्ला खान, रऊफ भाई, अयफान आदि ने निवेदन के मार्फत की है.