* ना फागिंग मशीन, ना दवा छिडकाव, ना नालियां सफाई
अमरावती/दि.7– शिवसेना महानगर ने आरोप लगाया कि, शहर में ऐन दिवाली के वक्त साफ-सफाई के बारह बजे हैं. सर्वत्र गंदगी का आलम है, जिसके कारण डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोग सिर उठा रहे हैं. अनेक लोगों को इन बीमारियों ने जखड रखा. मनपा प्रशासन पर कुंभकर्णी नींद का आरोप कर महानगर प्रमुख संतोष बद्रे सीधे आयुक्त देवीदास पवार से मिले. उन्होंने आयुक्त के सामने भी अनेक भागों के चित्र बतलाए. यह भी कहा कि, महानगर की साफ-सफाई के लिए एक-एक प्रभाग में मनपा लाखों रुपए प्रति माह खर्च कर रही है. जबकि समस्या जस की तस है. घोटालों का भी आरोप कर शिवसेना ने कहा कि, विकास काम ठप पडे है. रात में कई भागों में स्ट्रीट लाइट नहीं रहती, जिससे आम लोगों की दिक्कते बढ जाती है. बद्रे के साथ शिवसेना पदाधिकारी आशीष ठाकरे, उपजिला प्रमुख सुनील केने, युवा सेवा उपजिला प्रमुख रुद्र पाटिल, श्रेयश इंगले व अन्य मौजूद थे.
शिवसेना ने शहर में प्रमुख मार्गों के फुटपाथ पर अतिक्रमण का आरोप किया. आयुक्त से सीधा प्रश्न पूछा कि, फुटपाथ कहां है, यह बता दें. जहां-वहां छोटे-बडे व्यावसायिक इमारतों ने पार्किंग की जगह दबा रखी है. पूरा शहर विद्रुप हो रखा है. सभी भागों के प्रमुख और उपायुक्त केवल चेंबर में बैठे हैं. बद्रे ने आरोप लगाया कि, स्वास्थ्य विभाग भी निद्रालीन है. जिससे बीमारियों पनप रही है.