अमरावती

धोतरखेडा में मनाया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

गांववासियों को किया मार्गदर्शन

धोतरखेडा/दि.3– धोतरखेडा में 1 अक्तूबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम दिन मनाया. कार्यक्रम के तहत गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कर इस बाबत गांववासियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया व परिसर को स्वच्छ रख व अपना व गांव का स्वास्थ्य किस तरह अच्छा रख सके. इस बाबत मार्गदर्शन किया गया.
इस अवसर पर अचलपुर पं.स. क गटविकास अधिकारी सुधीर अरबट, विस्तार अधिकारी महादेव कास्डेकर, सरपंच एड. मोहन आठवले, ग्रामसेविका जे.पी. आठवले, मुख्याध्यापक ठाकरे, ग्रा.पं. सदस्य शुभम खेरडे, पूजा कोकाटे, धोतरखेडा ग्राम रोजगार सेवक भूषण येवतकर, अंगनवाड़ी सेविका हिवराले, खेरडे. ठाकरे व आशा स्वयंसेविका नवलकर, निरापुरे, स्वाती भातकुले, आशा थेलकर, सभी आंगणवाड़ी मदतनीस एवं सभी बचतगट सदस्या, जिला परिषद शाला के विद्यार्थी, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अभ्यासिका धोतरखेडा के विद्यार्थी तथा ग्रामपंचायत लिपिक प्रवीण पटारे, महादेव बंगाले सहित गांववासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button