अमरावती

गाडगेबाबा पुण्यतिथी अवसर पर किया सफाई आंदोलन

एनएसयुआई व युवक कॉगे्रेस का विद्यापीठ में नारेबाजी

कुलगुरु को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.20– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में अस्वच्छता का साम्राज्य चारो ओर फैला हुआ है. जिसके चलते परिसर में सफाई अभियान चलाए जाने की मांग को लेकर आज विद्यापीठ परिसर में एनएसयुआई व युवक कॉग्रेस की ओर से स्वच्छता आंदोलन चलाते हुए, विद्यापीठ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व कुलगुरु को विद्यापीठ परिसर में स्वच्छता कायम रखने, सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या बढाने की मांग का निवेदन सौंपा.

आज बुधवार को किए गए आंदोलन में एनएसयुआई व युकां की ओर सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार व्दारा संत गाडगे बाबा स्वच्छता अभियान यह योजना चलाई जा रही है. किंतु संत गाडगेबाबा के नाम से स्थापित अमरावती विद्यापीठ में अस्वच्छता का साम्राज्य फैला हुआ है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अस्वच्छता फैलाने के दोषी ठेकेदार व सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग सहित विद्यापीठ परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रयत्न करने की मांग निवेदन में की गई. इस समय युवक कॉग्रेस व एनएसयुआय कार्यकर्ताओं ने स्वयं हाथ में खराटा झाडु लेकर पुरे परिसर की सफाई की. वही विद्यापीठ प्रशासन व विद्यार्थी विकास परिषद के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. इस समय पूर्व प्रदेश सचिव समीर जवंजाल, प्रदेश सचिव योगेश बुंदेले, प्रदेश सचिव राहुल येवले, अमरावती विधानसभा अध्यक्ष वैभव देशमुख, एनएसयुआय शहराध्यक्ष संकेत साहू, जिला उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले, जिला उपाध्यक्ष अक्षय साबले, महासचिव आकाश गेडाम, महासचिव धीरज बोबडे, अमित महात्मे, वेदांत केने, श्रेयस धर्माले, ओम कुबडे, तेजस भालतिलक, आकाश खडसे, सुजल इंगले व युवक कॉग्रेस व एनएसयुआय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button