अमरावती

शहर के १६ बडे नाले और १८ उपनाले की सफाई अच्छी तरह हो

पूर्व स्थायी समिति सभापति बांबल का मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१७ – पहले ही संपूर्ण देश कोरोना के प्रभाव के कारण बडे संकट के साथ पूरी ताकत से लड रहा है. डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, मनपा प्रशासन, औषधी विक्रेता, सफाई कर्मचारी, बैंक कर्मचारी ऐसी कठिन परिस्थिति में अपने कार्य नियमानुसार कर रहे है. किंतु बारिश से पूर्व शहर के १६ बडे नाले और १८ उपनाले की साफ सफाई व्यवस्थित न करने पर बारिश में बडी दुर्घटना होने की संभावना रहती है. बडे नाले व्यवस्थित साफ न होने पर नाले के किनारे रहनेवाले नागरिको को बारिश में जान हथेली पर लेकर रहना पडता है. इस नाले के कारण बडे प्रमाण में आर्थिक नुकसान तथा जान हानि होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती. अंबानाला, पन्नालाल नगर नाला, देसाई लेआउट, श्रीनाथ वाडी, दसरा मैदान, परिसर की नाली सहित अमरावती शहर में १६ बडे नाले और १८ उपनाले है तथा प्रत्येक प्रभाग में बडे नाले भी अधिक है. उन नालों की सफाई अच्छी तरह होनी चाहिए. कंटेनर नियमित रूप से उठाना आवश्यक है.कंटेनर के आसपास का कचरा व्यवस्थित रूप से साफ होना चाहिए. शहर में बडे प्रमाण में खाली प्लॉट में झाड़े झुड़पे बढते है. प्लॉट मालिक को नोटिस देकर उनसे खाली प्लॉट साफ करवाना चाहिए. परिसर में सैनिटाइज करना, मच्छर प्रतिबंधक फवारनी करना आवश्यक है. अन्यथा बारिश के दिनों में आसपास के नागरिको को बडी समस्या का सामना करना पडेगा. फिलहाल इसकी जिम्मेदारी महानगरपालिका की है. मेरे साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व नगरसेवक अपनी सेवा नि:शुल्क देने के लिए तैयार है. जनता को शिकायत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए महानगरपालिका ने प्रत्येक प्रभाग की सफाई ठेकेदार, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, बिट प्यून, इनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची घोषित करे. जिसके कारण नागरिको को शिकायत करने में सुविधा होगी और शहर में साफ-सफाई भी अच्छी तरह होगी तथा मनपा शहर के सभी नाले की सफाई की शुरूआत करे तथा प्रत्येक प्रभाग की सफाई ठेकेदार और सफाई कर्मचारी के नाम तथा मोबाइल नंबंर घोषित करे, ऐसी मांग पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल ने महानगरपालिका आयुक्त मो. रोडे साहब से भेजे गये निवेदन में की है

Related Articles

Back to top button