अमरावती

साफ-सफाई के झोन निहाय ठेके जारी

अब 23 नहीं केवल 5 ठेकेदार होंगे

प्रत्येक झोन के लिए प्रतिमाह 45 लाख की अपसेट प्राइस तय
अमरावती/दि.4 – अब तक अमरावती शहर के 22 प्रभागों तथा मुख्य बाजार क्षेत्र में रोजाना साफ-सफाई करने हेतु 23 सफाई ठेकेदारों को साफ-सफाई का ठेका आवंटित किया गया था. जिनके ठेके की अवधि फरवरी 2023 में खत्म हो गई थी. जिसके बाद आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने प्रभाग निहाय सफाई ठेके की बजाय अब झोन निहाय सफाई ठेके की निविदा प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिसके तहत कल शुक्रवार 3 मार्च से झोन निहाय ठेको की ऑनलाइन निविदा विक्री व स्वीकृति प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके पूरा होकर नये ठेके आवंटित होने तक प्रभाग निहाय सफाई ठेकेदारों को ही साफ-सफाई का काम जारी रखना होगा.
बता दें कि, वर्ष 2018 में मनपा द्बारा साफ-सफाई के प्रभाग निहाय ठेके जारी किए गए थे. जिसके तहत प्रभाग निहाय 22 व बाजार क्षेत्र हेतु 1 ऐसे कुल 23 ठेकेदारों को 3 साल के लिए साफ-सफाई के काम का ठेका दिया गया था. साथ ही काम संतोषजनक रहने पर आगे चलकर 2 बार एक-एक वर्ष की समयावृद्धि देने का ठेका करार में प्रावधान किया गया था. गत वर्ष मार्च-अप्रैल माह में साफ-सफाई के ठेकेदारों का तीन वर्ष का काम पूरा हुआ और उस समय उन्हें अगले एक वर्ष की पहली समयावृद्धि दी गई. जिसका समय फरवरी 2023 में खत्म हो गया. ऐसे में इन सभी सफाई ठेकेदारों को एक बार फिर अंतिम समयावृद्धि मिलती है. या फिर नये सिरे से साफ-सफाई के ठेके जारी होते है. इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था और मनपा प्रशासन द्बारा ‘वेट एण्ड वॉच’ की भूमिका अपनाई गई थी. वहीं अब शुक्रवार 3 मार्च को मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने प्रभाग निहाय की वजह झोन निहाय ठेका देने का निर्णय लेते हुए निविदा प्रक्रिया को शुरु कर दिया. जिसके चलते अब 23 की बजाय केवल 5 ठेकेदारों को ही साफ-सफाई का काम सौंपा जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह ठेका अगले 5 वर्ष के लिए दिया जाएगा और प्रत्येक झोन के लिए 45 लाख रुपए की अपसेट प्राइस तय की गई है. यानि साफ-सफाई के काम पर प्रतिवर्ष 26.40 करोड रुपए का खर्च होना अनुमानित है.
विशेष उल्लेखनीय यह है कि, प्रभाग निहाय सफाई ठेकों मेें सफाई कर्मियों की संख्या एक प्रमुख शर्त थी. लेकिन झोन निहाय सफाई ठेके में संख्याबल की शर्त नहीं रखी गई है. पूरे झोन में साफ-सफाई की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की रहेगी. इसके लिए ठेकेदार द्बारा कितने सफाई कर्मियों को काम पर लगाया जाता है, यह उस पर निर्भर करेगा.
23 को ओपन होंगे टेंडर
जानकारी के मुताबिक 3 मार्च से ऑनलाइन निविदा की विक्री व स्वीकृति शुरु हो गई है. इसके पश्चात 23 मार्च को दोपहर 4 बजे सभी ऑनलाइन निविदाओं को खोला जाएगा. साथ ही इससे पहले 14 मार्च को दोपहर 12 बजे निविदापूर्व यानि प्री-बीड बैठक होगी.
शहर में दैनिक कचरा संकलन हेतु प्रत्येक झोन में एक ऐसे कुल 5 ठेकेदारों की नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए शुक्रवार 3 मार्च से निविदा प्रक्रिया शुरु की गई है. इस नई पद्धति के चलते साफ-सफाई संबंधी काम और पूरी प्रक्रिया पर नियंत्रण रखना संभव हो सकेगा.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर,
आयुक्त, अम. मनपा
ठेकेदारों की जिम्मेदारियां झोन में स्थित सभी रिहायशी व व्यावसायिक परिसर, सरकारी व अर्धसरकारी संस्थाओं तथा धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थानों से निकलने वाले गिले व सुखे कचरे को अलग-अलग संकलित करते हुए इस वर्गीयकृत कचरे को मनपा द्बारा निश्चित किए गए कंटेनर वाले स्थान पर अथवा मनपा द्बारा बताए जाने वाले स्थान पर ले जाकर डालना होगा. साथ ही अपने जिम्मे रहने वाले सभी रास्तों छोटी-बडी नालियों, सर्विस गलियों, सार्वजनिक शौचालयों व नालों की भी सफाई ठेकेदार को साफ-सफाई करनी होगी.

Related Articles

Back to top button