दर्यापुर/दि.2– दर्यापुर नगर परिषद मार्फत जारी स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव, माझी वसुंधरा अभियान 2.0, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत 1 मार्च को शहर में नगर परिषद दर्यापुर व सभ्यता स्पोर्ट क्लब, दर्यापुर के संयुक्त तत्वावधान में मरीमाता मंदिर से गौरक्षण चौक से बस स्थानक चौक तक प्रभात फेरी निकालकर इन मेनरोड पर का प्लास्टीक, कचरा हटाया गया एवं कचरा नगर परिषद की कचरा पेटी में ही डालने का आवाहन किया गया.इस समय शहर के व्यापारियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला.
इस समय सभ्यता स्पोर्ट क्लब की ओर से क्लब के संचालक राजेन्द्र पारडे ने क्लब के लड़कों को शहर को साफ सुथरा रखने बाबत मार्गदर्शन किया. स्वच्छता अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता विल्हेकर व देवके स्वयंस्फूर्ति से सहभागी होकर विद्यार्थियों की मदद की व नागरिकों को साफ सफाई बाबत संदेश दिया.
कार्यक्रम में स्पोर्ट क्लब के संचालक राजेन्द्र पारडे, क्लब के छात्र-छात्राएं व उनके प्रशिक्षक तथा नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी व साथ ही कचरा गाड़ी लेकर न.प. के वाहन चालक एवं शहर के अन्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन गांधीनगर बनोसा के नगर परिषद के गार्डन में किया गया. इस समय न.प. की ओर से स्पोर्ट क्लब के संचालक राजेन्द्र पारडे, विल्हेकर, देवके एवं विद्यार्थी व नागरिकों का आभार व्यक्त कर शहर सुंदर व स्वच्छ रखने बाबत सामूहिक हरित शपथ ली गई.