अमरावती

जिले की 831 ग्रापं में कचरामुक्त भारत के लिए ‘स्वच्छता दौड’

शहर में स्वच्छता रन में शामिल हुए हजारों नागरिक

अमरावती/दि.25– कचरामुक्त जिले के लिए रविवार को हजारों नागरिक ‘स्वच्छता रन’ में शामिल हुए. जिला परिषद मुख्यालय की ओर से स्वच्छता रन में छात्रों सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा जिले की 831 ग्रामपंचायत क्षेत्र में भी हजारों लोग सहभागी हुए. पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम अंतर्गत विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया है.
जिले की सभी ग्रामपंचायत में 17 सितंबर को महाश्रमदान अभियान लिया गया था. इसमें 721 ग्रामपंचायत कचरा मुक्त हुई. स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मुहिम भी कचरामुक्त भारत इस उद्देश्य से चलाई जा रही है. इसी श्रृंखला में 24 सितंबर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में तथा सभी पंचायत समिति में स्वच्छता रन का आयोजन किया गया था. अमरावती जिला परिषद व भातकुली पंचायत समिति के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितंबर को सुबह 8.30 बजे स्वच्छता दौड ली गई. अमरावती शहर में जिला परिषद मुख्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय और वहां से जिला परिषद कन्या शाला मार्ग से शिवटेकडी रोड, पुलिस पेट्रोल पंप से सुंदललाल चौक व आगे जिला परिषद मुख्यालय में स्वच्छता शपथ लेकर स्वच्छता दौड का समापन किया गया. इस स्वच्छता दौड में शाला, महाविद्यालय के विद्यार्थी, पुलिस कर्मचारी व जिला परिषद मुख्यालय कर्मचारी और भातकुली व अमरावती पंचायत समिति के कर्मचारी सहभागी हुए. स्वच्छता दौड में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, गटविकास अधिकारी प्रफुल बोरखडे, विस्तार अधिकारी तेलंग, पंस भातकुली के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी बडी संख्या में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button