अमरावतीविदर्भ

लालखडी कब्रस्तान परिसर में स्वच्छता की जाए

मकस्द हेल्प लाइन (Maksad Help Line) संगठना की मांग

अमरावती – लालखडी कब्रस्तान परिसर की दीवार को लगकर कचरे का ढेल पडा है. जिसे उठाने की मांग मकस्द हेल्पलाइन संगठना की ओर से की गई है. संगठना द्वारा इस आशय का ज्ञापन मनपा आयुक्त को सौंपकर तुरंत स्वच्छता करने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया है कि, कब्रस्तान की दीवार को लगकर कचरे का ढेर पडा हुआ है. नियुक्त ठेकेदार की लापरवाही के चलते इस रास्ते से आने-जाने में परेशानी हो रही है. कोरोना का संक्रमण शुरु है जिसमें तुरंत उपाय योजना कर स्वच्छता की जाए. ऐसा ज्ञापन में कहा गया, इस समय रफिक पत्रकार, सईद खान पत्रकार, अमिन शेख मतीन राज, अस्लम राही, शाहरुक शाह, शेख अतीक उपस्थित थे.

Back to top button