अमरावती

मानसून से पहले शहर के सभी नाले साफ करें

सभागृह नेता तुषार भारतीय के निर्देश

  • मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – नाले की साफसफाई बाबत उपायों के चलते कल सोमवार को अमरावती मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में पार्षद सुरेखा लुंगारे, पार्षद बलदेव बजाज, पार्षद अजय सारस्कर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.सीमा नेताम, अतिक्रमण दल प्रमुख अजय बंसेले, उपअभियंता अनवाने, अभियंता अजय विंचुरकर आदि उपस्थित थे.
अमरावती जिले में विशेषकर जून महिने के पहले सप्ताह में पर्जन्य मान की शुरुआत होती है. नैसर्गिक आपदा के निवारण हेतू अमरावती मनपा क्षेत्र में मनपा की यंत्रणा तैयार रहना आवश्यक है. मनपा के विविध विभागों व्दारा पूर्ण की जाने वाली जिम्मेदारी के संदर्भ में सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कल प्राथमिक बैठक ली.स्वच्छता विभाग ने शहर के सभी छोटे नाले में रहने वाला मलबा व कचरा पूरी तरह से साफ करना चाहिए, शहर के 18 बडे नाले व 19 छोटे नाले के संदर्भ में अतिक्रमण विभाग ने जानकारी ली. इस समय इस विभाग ने अब तक 6 नाले साफ किये, ऐसा बताया. सभागृह नेता तुषार भारतीय ने अतिक्रमण विभाग को सख्त निर्देश दिये थे. बारिश शुुरु होने से पहले शहर के सभी नाले साफ होने चाहिए, नाले का मलबा तत्काल उठाए तथा सभी छोटे, बडे नालों की नियमित सफाई की जानकारी दी. साथ ही समय आने पर पोकलैंड व जेसीबी बढाने बाबत सख्त निर्देश दिये गए. सभी प्रभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों की ओर से व ठेकेदारों की ओर से सभी नाले की सूचि तैयार कर उस नाले की सफाई करने बाबत निर्देश दिये. सभागृह नेता तुषार भारतीय ने इस समय व्यापारी वर्ग व नागरिकों को आह्वान किया है कि वे नाले में किसी भी प्रकार का कचरा न डाले.

Related Articles

Back to top button