ईवीएम-वीवीपैट यंत्रणा का डेमो देखकर संदेह दूर करें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार का मतदाताओं से आह्वान
* प्रात्यक्षिक केंद्र का किया उद्घाटन
अमरावती/दि.22– मतदाताओं ने ईवीएम-वीवीपैट यंत्रणा का डेमो देखकर संदेह दूर करने का आह्वान जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है. लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी हेतु ईवीएम व वीवीपैट यंत्रणा मतदाताओं को अवलोकन करने के लिए उपलब्ध कराई गई है. इस ईवीएम प्रात्यक्षिक केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हाथों गुरुवार को किया गया.
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ईवीएम व वीवीपैट प्रात्यक्षिक केंद्र के शुभारंभ अवसर पर वे बोल रहे थे. इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी रिचर्ड यानंथन, सहायक जिलाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी पी. एम. मीनू, उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, प्रदीप पवार, मनोज लोणारकर, रवींद्र जोगी, उप जिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे समेत गटविकास अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे. लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी के एक भाग के रुप में अमरावती जिले के सभी 8 निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम व वीवीपैट दिए गए हैं.
इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर खोला गया है. ईवीएम मशीन प्रात्यक्षिक करने के लिए उपलब्ध रहने वाली है. साथ ही प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए 2 मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन दी गई है. मतदाताओं को मतदान यंत्र की प्रक्रिया खुद देखने, प्रारुप मतदान कर उन्होंने किया मतदान वीवीपैट यंत्र के जरिए जांच कर लेने, ईवीएम-वीवीपैट यंत्रणा बाबत सभी संदेह दूर करने आदि के उद्देश्य से मतदान यंत्र मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन गांव-गांव घूमकर जनजागरण करने वाली है. नागरिकों को जनजागरण मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से प्रारुप मतदान तथा ईवीएम वीपीपैट यंत्रणा पर रहने वाले सभी संदेह का निवारण करने का आह्वान जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है.