मलशुद्धिकरण केंद्र व कम्पाउंड वाल निर्माण कार्य को मंजूरी
स्थायी समिति की सभा में लिया गया निर्णय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – मनपा सभागृह में बुधवार को स्थायी समिति की सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध विषयों के साथ मलशुद्धिकरण केंद्र व कम्पाउंड वाल निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई. वहीं कुछ विषय को आगामी सभा में रखने के निर्देश दिए गए. स्थायी समिति सभापति राधा कुरील की आध्यक्षता में आयोजित सभा में अन्य विषय को भी मंजूरी दी गई. जिसमें प्रभाग क्रंमाक ४ स्थित ताज नगर से गुलिस्ता नगर तक कांक्रीटीकरण का कार्य तथा बडनेरा स्थित सर्वे क्रं. २९० मे २५०० चौरस मीटर जगह मलशुद्धिकरण व पंपिंग स्टेशन के लिए संपादित करने के लिए ६ लाख ५० हजार रुपए निधि मंजूर की गई. वहीं शेगांव सर्वे क्रं.५२/२ में ६२५ चौरस मीटर जगह मलशुद्धिकरण व पंपिंग स्टेशन संपादित करने में करीब ३६ लाख १० हजार रुपए जमा करने के संदर्भ में फैसला लिया गया है.
उसी प्रकार राहटगांव के सर्वे क्रं. १ में २५०० चौरस मीटर की जगह पर मलशुद्धिकरण व पंपिंग सेंंटर संपादित करने के लिए ४२ लाख ५० हजार रुपए का मुआवजा देने का फैसला स्थायी समिति की सभा में लिया गया है. तथा सुकली कम्पोस्ड डिपो सर्वे क्रं. १५५,१५६ तथा सर्वे क्रं. २९५/१ व २ स्थित वालकंपाउंड निर्माण के कार्य को भी मंजूरी प्रदान की गई.साथ ही बडनेरा ३२१,२३२,२३४,२३३ के लिए १८०० मीटर के रास्ते की जगह पर भूसंपादन करने के विषय को स्थायी समिति की सभा ने स्थगति दी. इस समय सभा में सभापति राधा कुरील, प्रकाश बनसोड, विजय वानखडे, राजेश साहू, सलीम बेग, अब्दुल नाजिम अ. रउफ, धीरज हिवसे, नीता राउत, सुनीला भेले, सुगराबी भोजा रायली वाले, अनिता राज, सुनीता ढोके, पंचफुला चव्हाण, उपायुक्त सुरेश पाटील, शहर अभियंता रवींद्र पवार, लेखापाल राम चव्हाण, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, अतिक्रमण विभाग के गणेश कुत्तरमारे, भूषण पुसतकर उपस्थित थे.