लिपीक वर्गीय कर्मचारी संगठन ने ग्राम विकास विभाग मुख्य सचिव से की चर्चा
वेतन की खामिया दूर करने की उठायी मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद लिपीक वर्गीय कर्मचारी संगठन ने प्रलंबित प्रश्नों को लेकर शुक्रवार को ग्राम विकास विभाग के अप्पर मुख्य सचिव राजेशकुमार से मुलाकात की. इस समय उप सचिव जाधव, अवर सचिव माने भी मौजूद थे. इस बैठक में वेतन की खामिया दूर करने की मांग को प्राथमिकता से उठाया गया. जिस पर ग्राम विकास विभाग की ओर से सकारात्मक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाने के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से स्थापित किये गये समान काम-समान वेतन-समान पदोन्नति को लेकर ग्राम विकास विभाग का अभिप्राय समिती को भेजे जाने की जानकारी दी. इसके अलावा लिपीकवर्गीय कर्मचारियों के प्रशासकीय तबादले रद्द करने, पुन: उसी पद पर जाने के लिए 15 वर्षों की शर्त को तीन वर्ष करने, एकल अथवा दो तबादलोें की शर्त को रद्द करने के आदेश पारित करने आदि विषयों पर चर्चा की गई. वरिष्ठ सहायक के पद शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने, स्पर्धा परीक्षा की शर्त सात वर्ष की बजाय तीन वर्ष करने, स्पर्धा परीक्षा व सेवा प्रवेशोत्तर परीक्षा नियमित लेने के आदेश देने पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर लिपीक वर्गीय संगठन की ओर से अरूण जोरवेकर, सचिन मगर, सागर बाबर, चेतन चव्हाण, अविनाश गावंडे मौजूद थे. इस समय अप्पर मुख्य सचिव राजेशकुमार ने लिपीक वर्गीय कर्मचारियों के प्रश्न को तत्काल हल करने के आदेश दिये. जिसके बाद गिरीश दाभाडकर, बापुसाहब कुलकर्णी, उमाकांत सूर्यवंशी, पंकज गुल्हाने आदि ने अभिनंदन किया.