अमरावतीमहाराष्ट्र

लिपिक टंकलेखक संगठन ने नवनीत राणा को सौंपा ज्ञापन

अस्थायी व अंतिम सूची प्रक्रिया तेज कराने की मांग

अमरावती/दि.4-लिपिक टंकलेखक संगठन ने हाल ही में पूर्व सांसद नवनीत राणा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. जिले की उसी प्रकार संपूर्ण महाराष्ट्र की नौकरी के संदर्भ में बेरोजगारों को न्याय दिलवाने का  सांसद रहते समय नवनीत राणा ने प्रयास किया तथा अब भी वे सैकडों बेरोजगारों को रोजगा दिलवाने के उद्देश्य से प्रयासरत है. उसी संदर्भ में गत 2023 वर्ष में शान्सन की ओर से लिपिक टंकलेखक पद की परीक्षा ली गई थी, जिसमें चयनीत सूची व अंतिम चयन सूची प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पडी है. इसलिए यह प्रक्रिया तेज गति से चलाने के संदर्भ में हाल ही में लिपिक टंकलेखक संगठन की ओर से नवनीत राणा को ज्ञापन सौंपा गया. नवनीत राणा ने कहा कि प्रत्येक को रोजगार दिलवाना, यही मेरा ध्येय है तथा मैं शीघ्र ही शासन स्तर पर इस संदर्भ में ध्यानाकर्षण करवाते हुए लाभार्थियों को न्याय दिलवाने का
प्रयास करूंगी, ऐसा आश्वासन दिया. इस अवसर पर अनिकेत भगत, रोहित वाढ, नीलेश मावले, अनिकेत मुले, संदीप रायबोले, मनीषा पवार, सरस्वती गायकवाड, करिश्मा मेश्राम, निकिता कोहले, पायल खोब्रागडे, आंचल बोबडे, प्रतीक्षा बिजवे, प्रियंका जोगी, पवन वानखडे, रवि येवले, प्रतीक बसवनाथे आदि सहित लिपिक टंकलेखक संगठन के सदस्य, परीक्षार्थी उपस्थित थे.

Back to top button