लिपिक को मनपा लेखाधिकारी का प्रभार सौंपा
मनपा प्रशासन के इस निर्णय को लेकर तरह-तरह की चर्चा

अमरावती/ दि. 9- मनपा प्रशासक राज शुरू होने के बाद अनेक अफलातून निर्णय लिए जा रहे है. मनपा के लेखाधिकारी बीमार रहने से अवकाश पर चले जाने के बाद अब इस पद की जिम्मेदारी वहां के लिपिक प्रमोद इंगोले को सौंपी गई है. इस निर्णय को लेकर मनपा में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक मनपा के लेखाधिकारी प्रेमदास राठोड का तबादला होने के बाद हेमंत ठाकरे को यह प्रभार सौपा गया था. लेकिन हेमंत ठाकरे की तबियत काफी खराब रहने से वह दो माह के अवकाश पर चले गए है. उनके अवकाश पर जाने के बाद चव्हाण को यह प्रभार सौंपा गया था. लेकिन वह भी बीमार बताए जाते है और अवकाश पर है. इस कारण अब इस विभाग के लिपिक प्रमोद इंगोले को लेखाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. यह लेखाधिकारी का पद द्बितीय श्रेणी का रहता है. जबकि लिपिक का पद तृतीय श्रेणी का है. इसके बावजूद प्रमोद इंगोले को लेखाधिकारी पद की प्रभारी तौर पर जिम्मेदारी सौंपे जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.