ज्योती कॉलोनी में चल रहे अवैध शराब व वरली मटका अड्डे बंद करेे
परिसरवासी महिलाओं की पुलिस आयुक्त से मांग
अमरावती/ दि.11– ज्योती कॉलोनी आदर्श नगर के पास जयस्वाल बांधव व्दारा चलाए जा रहे अवैध शराब व वरली मटका अड्डे को तत्काल बंद कराये, ऐसी मांग को लेकर परिसर की महिलाओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने कहा हेै कि, इस परिसर में 20-25 वर्षों से प्रदीप, पप्पू, नंदू जयस्वाल किराणा दुकान की आड में अवैध शराब व वरली मटके का व्यवसाय करते है. इसकी शिकायत शराब बंदी विभाग, राजापेठ पुलिस थाने, विभागीय पुलिस आयुक्त को कई बार शिकायत दी गई. पिछले 10 माह से प्रयास शुरु है, परंतु अब तक किसी तरह का लाभ नहीं हुआ. किराना माल के साथ अवैध तरीके से शराब लायी जाती है और फिर यहां बेचते है. महिलाओं ने शिकायत दी इसलिए महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है. जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो जनहानि की संभावना है, इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कर अवैध व्यवसाय बंद कराये, ऐसी मांग करते हुए नलिनी सिडाम, वनिता खंडारे, प्रतिभा टवारे, ललिता कुर्हाडे, ललिता लिंघोट समेत परिसर की महिलाएं उपस्थित थी.