अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध शराब बिक्री व वरली मटका अड्डा बंद करें

पुलिस आयुक्त को ग्रामवासियों ने दिया निवेदन

अमरावती/ दि.28- भातकुली तहसील के ग्रामीण इलाकों में अवैध रुप से शराब बिक्री व वरली मटका अड्डा चलाए जा रहे हैं. इनपर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि, भातकुली तहसील में आने वाले निंभा, सायत, आसरा, उत्तमसरा, कवठा बहाले, गणोरी, गणोजा देवी, वासेवाडी, परलाम, जसापुर, वडाला, खालखोनी, लोणटेक, मलकापुर क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बिक्री व वरली मटका अड्डा चलाया जा रहा है, लेकिन भातकुली पुलिस की ओर से यहां पर चल रहे अवैध व्यवसायों पर अंकुश भी नहीं लगाया जा रहा है. इस ओर ध्यान देकर तहसील के ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय कल्पना मानकर, दिपाली मानकर, वनिता मानकर, रुखमा मानकर, उषा मानकर, सुनंदा वानखडे, अंजली मानकर, कांता मानकर, सायना नसीम पठाण, रुखमा वानखडे, ज्योत्स्ना वानखडे, ज्योत्स्ना दहातोंडे, नजिया पठाण, यास्मीन रहिम खां पठान, आसीया चलुहा शाहा, शितल निंबोरकर, जया मानकर, वनमाला इंदुरकर, कृतिका मानकर, पल्लवी मानकर, सुनीता ठाकरे, वंदना निंभोरकर, ममता मानकर, सुवर्णा मानकर, जिजा डोंगरे, शिला धोतरकर, मिना मानकर, कोमल मानापुरे, तंजिमा आफिन, मुक्ता ठाकरे, रुकैया शाहा, संगीता बुंदे, सुनीता मानकर, रेशमा मोहोड, सिंधु मोहोड, कमला गायकवाड, मंगला मोहोड, यशोदा पवार, गिरीजा सोलंके, गिता मानकर, सुमन नागदिवे, भारती धांडगे, नंदा धांडगे, चंदा धांडगे, रेखा धांडगे, सुंदर धांडगे, किरण भातकुलकर, निर्जला धांडगे, प्रियंका मोहोड, माया मोहोड, रुपाली मोहोड, अंजना झिंगडे, त्रिगुणा वानखडे, अफसना शेख, मीरा कोलटेके आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button