अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर के अवैध पब बंद कराएं

श्रीराम सेना की मांग

* युवाओं को लगा रहे गलत लत
अमरावती/दि. 29- राष्ट्रीय श्रीराम सेना ने शहर के तमाम अवैध पब तुरंत बंद कराने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सेना की महिला नेत्री कोमल बद्रे, माया देशमुख और अन्य ने आरोप लगाया कि पब के कारण युवाओं को नशे पते की गलत लत लग रही है. युवा पीढी खराब हो रही है. जबकि प्रशासन कथित रुम से नींद का नाटक कर अपनी जेबें गर्म करने में मग्न है. पत्रकार परिषद में माधुरी कालसर्पे, सोनाली देशमुख , आम्रपाली चौधरी भी उपस्थित थी.
* अंबा, एकवीरा की नगरी
पब संस्कृति ने अंबा और एकवीरा की पावन नगरी को खराब करने का प्रयास किया है. पब संस्कृति के कारण शहर के कुछ भागों में नंगा नाच चल रहा है. सभी जगह पब शुरु हो रहे हैं. अमरावती छोटा सा शहर है उसे पब वाले मुंबई बना रहे हैं. जिस क्षेत्र में प्रगति होनी चाहिए, उसकी बजाए दूसरी अपसंस्कृति का विकास हो रहा है. प्रत्येक धर्म की लडकियों और युवा पीढी के साथ खिलवाड होने का आरोप भी श्रीराम सेना ने पत्रकार परिषद में किया. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के अजेंट जैक, फ्ंैरक क्लब, लेविट, अथिना युवा पीढी को टारगेट कर रहे हैं. प्रशासन खामोश बैठा है. कोई अंकुश नहीं लगा रहा. ऐसा अधिक दिनों तक नहीं चलेगा. युवा पीढी को बचाने महिलाएं सडक पर उतरेगी, यह चेतावनी श्रीराम सेना महानगर प्रमुख और पदाधिकारियों ने दी.

Back to top button