अमरावती

अवैध रूप से वसूली जानेवाली वराई तत्काल बंद करे

माल यातायात एसो. के अध्यक्ष ने दी सूचना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ -अमरावती जिला कृषि उपज मंडी में सभी वाहनों से अवैध रू से वसूली जानेवाली वराई को तत्काल प्रभाव से बंद करने के लिए प्रशासक व सचिव श्री विजयकर को सूचना पत्र अमरावती जिला मोटर मालिक और माल यातायात एसोसिएयशन के अध्यक्ष मेराज खान पठान संग अनेक पदाधिकारी ने दिया.
जिस में अमरावती कृषि उपज मंडी में आने तथा जानेवाले सभी वाहनों से अवैध रूप से वसूल की जा रही वराई जबरन वसूली को समाप्त करने के लिए सभी व्यापारी बंधुओं व आडद दुकानदारों को निर्देश देने अथवा किसी भी वाहन से वराई ना लेने का उल्लेख किया गया है.
सचिव श्री विजयकर ने आश्वासन दिया कि जल्द व्यापारी व आडद दुकानदारों, मोटर मालिक एसोसिएशन के साथ संयुक्त मीटिंग बुलाई जाएगी. इस बैठक मेें सभी मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
जल्द से जल्द वरई संबंधी कृषि उपज मंडी में वराई बंद करने का निर्णय नहीं हो सकता तो मंडी सहित सब्जी और फ्रूट मार्केट बंद करने की चेतावनी एसोसिएशन की ओर से दी गई. इस समय सचिव गजनफर अली, चालक मालक एसोएिशन के अध्यक्ष हाजी हकीउल्ला खान, मोहम्मद अफसर, शकील अहमद उम दराज खान सत्तार खान, असीम गुप्ता, शैलेन्द्र लुल्ला, चंदर किंगरानी, दिलीप छुटलाी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button