अमरावती

अचलपुर से रहा मंगेशकर परिवार का नजदिकी संबंध

अचलपुर के शेवालकर व तारे परिवार से था स्नेहबंध

अमरावती/दि.7 – अचलपुर शहर से वास्ता रखनेवाले कीर्तनकार स्व. भाउसाहब शेवालकर का गानकोकिला लता मंगेशकर के पिता स्व. दीनानाथ मंगेशकर के साथ सतत संपर्क रहा करता था और विविध कार्यक्रमों के लिए स्व. दीनानाथ मंगेशकर अचलपुर स्थित बावनएक्का नाट्यगृह में नाट्य कंपनी के साथ 15-15 दिन रहा करते थे. इसी तरह लता मंगेशकर भी अचलपुर निवासी गो. ना. दांडीकर को अपना मार्गदर्शक माना करती थी. जिसके अलावा स्व. दादासाहब तारे व स्व. राम शेवालकर के माध्यम से लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर दो बार अचलपुर व परतवाडा शहर में आकर गये. वहीं मंगेशकर परिवार से वास्ता रखनेवाली राधा मंगेशकर भी एक कार्यक्रम के निमित्त अचलपुर आकर गई.
अचलपुर के बावीशी मंदिर में लता दीदी के लिए गणपति अभिषेक आयोजीत किया गया था. लता दीदी के चले जाने से शेवालकर व तारे परिवार में इस समय शोक की लहर है. लता दीदी सहित मंगेशकर परिवार के साथ जुडी यादों को ताजा करते हुए श्रीपाद तारे ने अचलपुर व परतवाडा के सभी नागरिकों की ओर से उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की है.

Related Articles

Back to top button