अमरावतीमहाराष्ट्र

खरैय्या नगर में शुरु कपास प्रक्रिया मिल बंद करें

नागरिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17-प्रभाग 5 वॉर्ड नंबर 11 खरैय्या नगर में शुरु कपास मिल के कारण परिसर में प्रदूषण बढा है. मिल से निकलनेवाली धूल से कई लोग श्वसन संबंधी बीमारी से पीडित हो रहे है. दमे की बीमारी से त्रस्त नागरिकों की संख्या बढ रही है. नागरिकों के स्वास्थ्य को निर्माण हो रहे खतरे को देखते हुए यहां की कपास प्रक्रिया मिल को तुरंत बंद किया जाए, यह मांग खरैय्या नगर वासियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि, विगत अनेक महिनों से खरैय्या नगर परिसर में कपास प्रक्रिया करने वाली मिल अवैध तरीके से शुरु है. जिसके कारण इस परिसर में प्रदूषण बढा है. कपास के कण हवा में मिलने से कई लोग दमे की बीमारी से त्रस्त है. यहां के लोगों को श्वसन संबंधी बीमारी का खतरा बढ गया है. इतनाही नहीं तो कपास मिल दिन-रात शुरु रहने से नागरिक व गर्भवति महिलाएं अच्छी नींद नहीं ले पा रहे है. नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने से इस परिसर में शुरु कपास प्रक्रिया मिल तुरंत बंद की जाए, यह मांग क्षेत्रवासियों ने की है. ज्ञापन देते समय अब्दुल हफीज अब्दुल अजीज, अब्दुल सलाम शे. हसन, सैय्यद आबिद सैय्यद कासम, सैय्यद अश्फाक, सलीम, शहीद खां शब्बीर खा, वहिद खा, शेख साबीर, शेख नसीर शेख याकुब, मोहम्मद आसिफ, शेख फारूक, अब्दुल कादिर, शेख जैय्यद, फिजान शेख, शेख आरीफ, मोहम्मद हारुन सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button