अमरावती

रमजान माह में अघोषित बिजली कटौती बंद करे

समाजवादी पार्टी की महावितरण से मांग

अमरावती/ दि.12– भीषण गर्मी के दौरान रमजान का पवित्र माह शुरु होने के कारण रोजदार पहले ही परेशान है. इस गर्मी में बच्चे, बुढे सभी 16 घंटेे रोजे में रहते है, ऐसे में अघोषित बिजली कटौती होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है. इस समस्या को देखते हुए बिजली कटौती बंद करे, ऐसी मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने महावितरण विभाग के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सोैंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, अखबार में कडबी बाजार और भाजीबाजार जोन में बिजली कटौती की खबरें प्रकाशित की गई थी. तभी से दोनों जोन की जनता खौफ में है. उस समय कई संगठनाओं ने ज्ञापन के माध्यम से विनंती भी की थी. उस समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आबू आसिम आजमी ने बिजली मंत्री नितीन राउत से इस बारे में चर्चा की थी. तब उन्होंने किसी भी जिले में बिजली कटौती नहीं करने का आश्वासन दिया था. उसके बाद भी इस भीषण गर्मी में आधी रात हो या दोपहर कई घंटों तक लाइन गुल रहती है, जिससे समाज में आक्रोश बढ रहा है. रमजान माह में अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए, अन्यथा जनता के आक्रोश के लिए महावितरण जिम्मेदार रहेगा, ऐसी चेतावनी देते समय समाजवादी पार्टी के शहराध्यक्ष इमरान खान, शेख कलीम, सलीम जावेद, शेख शाखीयत, शेख सोनू, शेख रिजवान, मो.जाकीर, इमरान खान, शेख जुबेर, मुसफिक अहमद, आहीद खान, शेख चांदभाई, अब्दुल रहमान, मजिद खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button