अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – मोर्शी थाना क्षेत्र में बंद घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाना शुरु किया है. जिसके चलते लोगों में अज्ञात चोरों का भय बढ गया है. थाना क्षेत्र में आने वाले उदखेड और मोर्शी के गांधी चौक परिसर में बंद घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बना डाला.
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना मोर्शी थाना क्षेत्र के उदखेड गांव में सामने आयी. उदखेड निवासी राजेंद्र बंड बीते 29 सितंबर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश राज्य के जबलपुर शहर गए थे. यहां से 3 अक्तूबर की शाम वे घर लौटे. इस समय घर के दरवाजे की कुंडी उनको टूटी हुई दिखाई दी. घर के भीतर जाकर देखा तो उन्हें सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. उसके बाद अलमारी को तलाशने पर उसमें रखे 35 हजार रुपए की नगद, 27 ग्राम 490 मिली का मंगलसूत्र, सोने का गोप व रिंग कुल 1 लाख 58 हजार 540 रुपयों का माल गायब दिखाई दिया. जिसके बाद राजेंद्र बंड ने मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी घटना मोर्शी शहर के गांधी चौक में सामने आयी. गांधी चौक परिसर निवासी मोहन भवरे 2 अक्तूबर को धार्मिक काम के सिलसिले में उज्जैन गए थे. उस समय पडोसियों ने उनकों बताया कि उनके घर में चोरी हुई है. 4 अक्तूबर को जब मोहन भवरे घर पहुंचे तो उन्हें अलमारी में रखी नगद 11 हजार 100 रुपए, 3 ग्राम सोना, चांदी के 35 पुराने सिक्के कुल 30 हजार 100 रुपए का माल गायब दिखाई दिया. मोहर भवरे की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया.