अमरावती
रास्ते पर स्थित बंद पथदीप तत्काल शुरु किए जाए
विनोद ठवरे की राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से मांग
![THAWARE-VINOD-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/THAWARE-VINOD-1.jpg?x10455)
वरुड प्रतिनिधि/दि.2 – समीपस्थ बेनोडा यहां अनेक दिनों से पथदीप बंद है. जिसे तत्काल शुरु किए जाए ऐसी मांग रिपाई के पूर्व सचिव विनोद ठवरे ने राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से की है. विनोद ठवरे ने इस आशय का निवेदन राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि वरुड से अमरावती इस रास्ते पर सीमेंट कांक्रीटीकरण का काम पिछले वर्ष ही पूर्ण कर लिया गया था.
जिसमें निर्माण कार्य के चलते दुभाजक पर स्थित पथदीप बंद कर दिए गए थे जो की अभी तक बंद है. बेनोडा गांव की जनसंख्या 15 हजार है इस रास्ते से दिन-रात सैकडो वाहनों का आवागमन होता है. रात को अंधेरे में बडी दुर्घटनाएं यहां पर हो सकती है जिसमें तत्काल पथदीप शुरु किए जाए ऐसी मांग रिपाई के पूर्व सचिव विनोद ठवरे ने निवेदन सौंपकर की.