4 फरवरी तक बंद ही रहेगी 1 ली से 12 वीं की कक्षाएं
अगले सप्ताह होगा शालाओं को खोलने के बारे में फैसला
* जिलाधीश पवनीत कौर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.1– इस समय अमरावती शहर सहित जिले में कोविड पॉजीटिविटी रेट 25 फीसद के आसपास है. जिसके चलते फिलहाल कक्षा 1 ली से 12 वीं की शालाओें को आगामी 4 फरवरी तक बंद ही रखने का फैसला जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है. इस संदर्भ में जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण की अध्यक्षा व जिलाधीश पवनीत कौर ने एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए बताया कि, आगामी 4 फरवरी को अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या तथा पॉजीटिविटी रेट के बारे में समीक्षा की जायेगी. जिसके बाद कक्षा 1 ली से 12 वीं की शालाओं को खोलने के बारे में कोई निर्णय लिया जायेगा.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, इससे पहले 21 जनवरी को उन्होंने मनपा आयुक्त तथा जिप सीईओ के साथ मिलकर चर्चा की थी और हालात की समीक्षा करने के बाद जिले में कक्षा 1 ली से 12 वीं की शालाओं को 4 फरवरी तक बंद रही रखने के संदर्भ में निर्णय लिया गया था. इस दौरान कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज रही और इस समय भी पॉजीटिविटी रेट 25 फीसद के आसपास है. ऐसे में आगामी 4 फरवरी को एक बार फिर हालात की समीक्षा की जायेगी. जिसके बाद शालाओं को खोलने के संदर्भ में कोई निर्णय लिया जायेगा.