अमरावती

छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह

अंबानगरी फोटो वीडियो ग्राफर्स असो. का आयोजन

अमरावती दि.3 – आंबानगरी फोटो, वीडियो ग्राफर्स असो. व्दारा 2 से 4 जनवरी के दौरान सांस्कृति भवन परिसर में छायाचित्र स्पर्धा व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें शहरवासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. 4 जनवरी को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मनपा महापौर चेतन गावंडे, समाज सेवक तथा होटल लैंडमार्क के संचालक नितिन कदम, मिग्स कोचिंग क्लासेस के संचालक राजेश जोध के हस्ते पुरस्कार वितरण किया गया.
दर्शन ज्योती (परतवाडा) ने प्रथम, रोहित निकोरे (अमरावती) द्बितीय तथा नीरज भांगे (अकोला) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. उसी प्रकार कोरोना हौशी गट में महेश चौधरी (अमरावती) प्रथम, वैष्णवी बोंद्रे (नागपुर) ने दूसरा तथा अर्पित देशमुख अकोला ने (तीसरा) पुरस्कार प्राप्त किया.
इस अवसर पर राजेश वाडेकर, दिलीप जिरापुरे, संदीप पाटिल, राहुल आंबेकर, राहुल पालेकर, राहुल पवार, प्रतीक रोहणकर, निखिल तिवारी, अजिंक्य सातपुते, अनिल पडिया, अनिल सातपुते, विजय देवाणी, अनिल साखरकर, मनीष जगताप, नरेश जिरापुरे, मंगेश घाटोल, रोशन अग्रवाल, गजानन अंबाडकर, नितेश झा, महेश मोहोड, महेंद्र किल्लेकर, अरविंद भुगूल, बबलू आसवार, प्रशांत टाके, महेश चौधरी, नीलश्याम चौधरी रोशन गुप्ता, उदय चाकोते, मोहोन कोहले, राहुल शर्मा, पंकज पांचपोर, रुपेश फसाटे, मनीष झिमटे, शुभम लाटे, अमित खैरकर, शेखर गौतम, अभिजीत मेश्राम, अजय मांडले उपस्थित थे.

Back to top button