अमरावती

एटीसी कैम्प 108 का समापन

200 कैडट ने लिया सहभाग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – 4 महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन एनसीसी में एटीसी कैम्प 108 का आयोजन हाल ही में किया गया. इस कैम्प का समापन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी.सी.उपाध्याय की उपस्थिति में हुआ.
कैम्प में 200 कैडट ने सहभाग लिया. इस दौरान कैडट्स को ड्रील व 22 रायफिल सिखलाई गई. इसके अलावा फायरिंग रेंज में फायर के भी गुर सिखाए गए. इस समय सिवील एथॉरिटी से संपर्क कर सीपीआर और फायर फाइट डिजास्टर मैनेजमेंट का भी डेमो दिया गया. इस समय कर्नल उपाध्याय के हाथों बेस्ट फायटर व बेस्ट ड्रील के भी पुरस्कार दिये गए.

Back to top button