अमरावती

गरबा प्रशिक्षण सेमिनार का समापन समारोह

राजस्थानी महिला हितकारक मंडल का शानदार उपक्रम

* विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा गया
 दि.24 अमरावती – राजस्थानी महिला हितकारक मंडल ने अपने नए-नए उपक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं के लिए पांच दिवसीय गरबा प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया था. इसका समापन समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, डाली सेठ, उज्वला बोथरा उपस्थित थे. सभी प्रशिक्षणार्थियों ने काठियावाड पोषाख में तैयार होकर शानदार गरबा प्रस्तुत किया. इस समय विजेताओं को पुरस्कारों सेे नवाजा गया.
कार्यक्रम के दौरान गरबा क्विन सर्वरी मनियार, बेस्ट कपल शिल्पी मंत्री, हर्षिता दायमा, बेस्ट ड्रेसअप नेतल शर्मा, एक्टीव पार्टीशिपेट उमा गट्टानी, पूर्णिमा सारडा, रेणुका सरवैय्या, कोमल राठी, सुरभी गुप्ता, श्रृति खंडेलवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रसिध्द कोरियो ग्राफर गौरव गुजर ने प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में सुंदर संचालन सीमा सोमानी और आभार अर्चना बजाज ने माना.
आरती दायमा, शोभा बजाज, शोभा राठी, हंसा मुंधडा, किर्ती खंडेलवाल, कल्पना मुंधडा, सलोनी शर्मा, वैशाली जाजू, समता केडिया, रेखा भुतडा, सीमा लड्डा, सारिका पसारी, यशिता चौबे, शितल ओझा, सोनाली राठी, चेतना करेशिया ने अथक प्रयास किये. सुनियोजित तरीके से अभ्यासपूर्ण आयोजन किया. इन सभी को ऑइस्क्रीम के कोन देकर मुंह मिठा कराया. इस कार्यशाला की खाशियत यह थी कि, प्रशिक्षण के हर दिन गेस्ट बुलाकर पुरस्कार दिये गए. पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू, सुनीता राठी, संगीता राठी, मधुरम स्कूल की संचालिका कुंजन वेद अग्रवाल, जागृति मंडल की अध्यक्षा हेमा नरेडी के हस्ते नवाजा गया. जोगिया ठाकुर, नमीता चांडक, मिनल झंवर, एकता खंडेलवाल, मोनिका छांगानी, अमृता लाहोटी, छाया झंवर, पल्लवी पवनरकर, किरण साबू, मुक्ता असोरिया, खुशबु अग्रवाल को पुरस्कार देकर नवाजा गया. शोभा बजाज, शोभा राठी, आरती दायमा, अर्चना बजाज, सीमा सोमानी, किर्ती खंडेलवाल, हंसा मुंधडा, ललिता रतावा, सोनाली राठी, कल्पना मुंधडा, यशिका चौबे, सोनाली शर्मा, चेतना करेसिया, वनिता डागा, किरण मुंधडा, सीमा लड्डा, किर्ती खंडेलवाल, विजय निमावत, रेखा भुतडा, अक्षिता कलंत्री के अथक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ. राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, सचिव रेश्ाु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल और संपूर्ण कार्यकारिणी की मेहनत रंग लायी.

Related Articles

Back to top button