अमरावती

जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

120 छात्रों ने लिया था सहभाग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. समापन अवसर पर हव्याप्र के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, चेंबर ऑफ अमरावती के अध्यक्ष सुरेश जैन, हव्याप्र मंडल सचिव प्रा.रविंद्र खांडेकर, डॉ.माधुरी चेंडके, पूर्व खिलाडी रुपा जोगलेकर, डीसीपीई के वरिष्ठ प्रा.डॉ.अजय पाल उपाध्याय, राजेश महात्मे, जिला संगठन के सदस्य विकास पाध्ये उपस्थित थे. जिम्नास्टिक शिविर में 120 छात्रों ने सहभाग लिया. शिविर में शामिल छात्रों को मान्यवरों के हाथों मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर में प्राविण्य प्राप्त शिविरार्थी 6 वर्ष आयु समूह में प्रथम ईरा बोंडे, व्दितीय मिराया चंद्रा, तृतीय मैथीली कलवे, आसावरी संभाले, 8 वर्ष आयु समूह की लडकियों में प्रथम जिवीका आकोडे, रुशिका राजोटे, जान्हवी पोल, अंतरा झामरे, 10 वर्ष आयु समूह में ओवी पांडे, नभा देशमुख, सरगम साहू, 12 वर्ष आयु समूह में अनायशा चंद्रा, लहर साहू, पूर्णिमा आकोडे, परी चठार, 14 वर्ष आयु समूह में जाई बंड, श्रावणी निर्मल, सानीका शेरेकर, नंदिनी चावरे सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया. संचालन व आभार जिम्नास्टिक विभाग प्रमुख प्रा.आशिष हटेकर ने किया. सफलतार्थ जिम्नास्टिक संगठन के उपाध्यक्ष डॉ.विकास कोलेश्वर, राजेश पांडे, प्रा.कमलाकर शहाणे, प्रा.विलास दलाल, प्रा.कविता वाटाणे, प्रा.ललित शर्मा, सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button