अमरावती

अंतर महाविद्यालयीन क्रास कंट्री स्पर्धा का समापन

47 से अधिक महाविद्यालयीन खिलाडियों ने लिया सहभाग

अमरावती/ दि.20 – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत अंतर महाविद्यालयीन क्रास कंट्री स्पर्धा का आयोजन रविवार को किया गया था.
यह स्पर्धा सुबह 7 बजे शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय से शुरु होकर यहीं पर समाप्त हुई. स्पर्धा का उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोेले, खेल व युवक सेवा विभागीय उपसंचालक विजय संतान, पूर्व महापौर विलास इंगोले, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के क्रीडा शारीरिक व शिक्षा मंडल के संचालक डॉ.अविनाश असनारे, प्राचार्य डॉ.अंजली ठाकरे, आयोजन समिति प्रमुख डॉ.उल्हास देशमुख आदि उपस्थित थे. अंतर महाविद्यालयीन क्रास कंट्री स्पर्धा में 47 से अधिक महाविद्यालयीन खिलाडी छात्रों ने सहभाग लिया. अंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा के विजेता खिलाडियों में लडकियों में छटवे नंबर पर अनिता चिमोटे, पांचवे नंबर पर अश्विनी पाचाडे, चौथे नंबर पर दीपाली भावे, तीसरे नंबर पर अपेक्षा वाघमारे, दूसरे नंबर पर ऋतुजा कवटाले और पहले नंबर पर जलवंती जामनकर रही. वहीं लडकों में छटवे स्थान पर संविधान हिवराले, पांचवे नंबर पर संजय पटेल, चौथे नंबर पर सूरज गोडखासे, तीसरे नंबर पर संघर्ष खिल्लारे, दूसरे नंबर पर ऋषभ तिवसकर और पहले नंबर प्रशिक थेटे रहे. अंतर महाविद्यालयीन क्रास कंट्री स्पर्धा के सफलतार्थ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंजली ठाकरे, आयोजक डॉ.उल्हास देशमुख व डॉ.चेतक शेंडे सहित अन्यों ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button