बडनेरा/दि.5 – स्थानीय नारायणराव राणा कॉलेज में राजनीतिक विभाग व्दारा चार सप्ताह के लिए मीडिया जनरिज्म सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया था. जिसका समापन 3 अगस्त को किया गया. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल एस. वैराले ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संपादक श्रीमंत माने, दोलेंद्र पाटिल, कुमार बोबडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्ष संगीता भांगडिया व्दारा की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीकांत माने ने छात्रों को बताया कि पत्रकारिता के लिए मेहनत कोई विकल्प नहीं है. कार्यक्रम अध्यक्ष वैराले ने अपने अध्यीय भाषण में लेखन ओर भाषा का महत्व समझाया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी महस्के ने किया तथा आभार डॉ. ओमप्रकाश मुंदे ने माना. इस समय बडी संख्या में कॉलेज के प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.