अमरावती

‘एम्पॉवरिंग युथ’ पाच दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला का समापन

जेसीआय अमरावती द्वारा

अमरावती/दि.26 – जेसीआय अमरावती हरसाल एम्पॉवरिंग युथ का आयोजन 9वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में आयोजित करता है. इसके तहत पांच ट्रेनिंग शेषन लिए जाते है. विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए उनके शालेय एवं महाविद्यालयीन जीवन और व्यक्तिगत जीवन को कैसे सकरात्मक बनाना है. इसका ज्ञान इस ट्रेनिंग के माध्यम से दिया जाता है.
परंतु कोविड-19 और अमरावती में लगे लॉकडाउन के चलते यह इस साल संभव नहीं हो पा रहा था. लेकिन अध्याय अध्यक्ष जैसी संतोष मालानी द्वारा एम्पॉवरिंग युथ का आयोजन शारदा महाविद्यालय व जुनियर कॉलेज मेें 16 मई 2021 से 20 मई 2021 तक पांच दिवसीय ऑनलाईन ट्रेनिंग शेषन का आयोजन किया गया. इस एम्पॉवरिंग युथ ऑनलाईन ट्र्रेनिंग की शुरूआत 16 मई को झोन ट्रेनर जेसी गोपालजी बजाज द्वारा ‘गोल सेटिंग’ विषय पर ट्रेनिंग से हुई. दूसरा ट्रेनिंग 17 मई को झोन ट्रेनर जेसी संतोष बेहरे द्वारा ‘लीडरशिप’ इस विषय पर संपन्न हुआ . तीसरा ट्रेनिंग शेषन 18 मई को राष्ट्रीय प्रशिक्षक संगीता राठी द्वारा ‘डूज एण्ड डोंट्स सोशल मीडिया’ इस विषय पर संपन्न हुआ. चौथा ट्रेनिंग 19 मई राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी प्रशांतजी चौधरी द्वारा करियर ओरिएंटेशन’ इस विषय पर दिया गया और पांचवा 20 मई को राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी महेंद्रजी चांडक द्वारा कम्युनिकेशन स्किल्स इस विषय पर ऑनलाईन ट्रेनिंग दिया गया. ऑनलाइन ट्रेनिंग शेषन के दौरान एवं अंत में विद्यार्थियों के प्रश्न के उत्तर दिए गये. यह एम्पॉवरिंग युथ ऑनलाईन ट्रेनिंग शेषन जिनके द्वारा संभव हो पाया ऐसे शारदा महाविद्यालय व जुनियर कॉलेज की प्रिन्सिपल विशाल भोयर, आकाश भोयर एवं संपूर्ण शिक्षकगण विद्यार्थियों का योगदान रहा. जेसी निलेश देसाई द्वारा शानदार एवं सुंदर चेअरमनशिप की भूमिका निभाई गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिषेक नाहटा, महेन्द्र चांडक,विजयभैया काकानी, राजेन्द्रभैया हेडा, गोपाल लढ्ढा, गिरीश चांडक, नयन काकानी, गोपाल बजाज, निखिल समदरिया, संतोष बेहरे के मार्गदर्शन से संभव हो पाया.
इस कार्यक्रम में ईपीपी अभिषेक नाहटा, संतोष मालानी, जयेश पनपालिया, जाग्या भाभी देसाई, अनुश्री गुप्ता, सचिन शाहकार, आशीष जैन, रविन्द्र निंबालकर, सतीश कडू, अमित साबु, अतुल लवंगे ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button