अमरावती-/दि. 15 श्री दादासाहेब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित स्पोर्ट अकादमी की ओर से क्रीडा सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध 12 प्रकार की क्रीडा स्पर्धाए ली गई थी. विद्यार्थियों के लिए 10 तथा शिक्षको के लिए 2 क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. क्रीडा स्पर्धा में क्रिकेट, रनिंग, लाँन्ग जम्प,गोलाफेक, वॉलीबॉल, तायक्वांदो, कबड्डी,फुटबॉल, टेनी क्वाईट का समावेश था. सप्ताहभर शुरू क्रीडा स्पर्धा मेें 2 हजार से अधिक विद्यार्थियोे ने सहभाग लिया. क्रीडा स्पर्धा का पुरस्कार वितरण 30 अक्तूबर को उत्तमनगर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विद्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के दरमियान किया जायेगा.
क्रीडा सप्ताह अंतर्गत श्री दादासाहेब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्षा कीर्ति अर्जुन ने ऑनलाईन संवाद साधते हुए कहा कि कोरोना के पश्चात पहलीबार खिलाडी मैदान में आ रहे है. खिलाडियों के मैदान में न आने से मैदान सुने पडे हुए थे. किंतु अब मैदान में पुन: चहल पहल बढ गई है. विद्यार्थी शाला व संस्था का प्रतिनिधित्व करे. क्रीडा सप्ताह का उत्कृष्ट आयोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय के मैदान में तक्षशिला स्पोर्ट अकादमी के मार्फत किया गया है. जिसमें विद्यार्थियों की कलागुणों को बढावा देने स्पर्धा का आयोजन किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी क्रीडा सप्ताह से प्रोत्साहन प्राप्त होगा.
क्रीडा सप्ताह का उद्घाटन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के मैदान मे ंहाल ही में किया गया था जिसमें स्पर्धा का विधिवत उद्घाटन संस्था उपाध्यक्ष धरम राजेश अर्जुन ने किया तथा अध्यक्ष के तौर पर श्रीदादासाहेब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट सचिव प्रा. पी. आर.एस. राव उपस्थित थे. सभी स्पर्धा श्री दादासाहब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट अंतर्गत शाला महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी. संपूर्ण खेलों का व्यवस्थापन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने किया. स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. मल्लू पडवाल, तक्षशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजनकुमार सहाय, डॉ. संजय देशमुख, प्रा.उमेश कडू, विनोद राठोड, प्रा. अनुप विधले, प्रा. महेश अलोने, प्रा. चंद्रशेखर इंगोले, प्रा. अविनाश गायगोले, डॉ. सुनील चव्हाण,डॉ. वर्षा गावंडे, प्राचार्य आशीष देशमुख, प्राचार्य निलेश देशमुख, प्रा. सचिन पंडित सहित संस्था के प्राध्यापक, कर्मचारी तथा विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए. स्पर्धा का संचालन प्रा. दिपाली पडोले ने किया व आभार ओमप्रकाश बोबडे ने माना.