अमरावतीमुख्य समाचार

मेघे इन्स्टि. ऑफ टेक्नो. एन्ड रिसर्च के 801 विद्यार्थियोें की नामांकित कंपनियों में नियुक्ति

कॉग्निजंट ने चुने करीब 150 विद्यार्थी

* अन्य कई नामांकित कंपनियों में भी हुआ चयन
* अधिकतम 16 लाख व औसत 4.80 लाख का पैकेज हुआ ऑफर
अमरावती/दि.11- स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) में पढनेवाले करीब 801 विद्यार्थियों की नामांकित कंपनियों में नौकरी हेतु नियुक्ति हुई है. जिसमें से सर्वाधिक 150 विद्यार्थियों को विश्वविख्यात रहनेवाली कॉग्निजंट कंपनी ने चुना है. इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों का चयन टाटा कन्सलटन्सी सर्विसेस, विप्रो, आयबीएम, एसेन्चर, कैपजेमिनी, एचसीएल, इन्फोसीस, सिंटेल, केपीआयटी व हेक्सावेअर जैसी नामांकित कंपनियों में चयन हुआ है. इस प्लेसमेंट के तहत इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिकतम 16 लाख रूपये का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है. साथ ही औसत पैकेज 4.80 लाख रूपये सालाना का रहा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के बाद पूरी दुनिया पर एक तरह से आर्थिक मंदी का खतरा मंडरा रहा है. वहीं दूसरी ओर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में इतने बडे पैमाने पर अपने विद्यार्थियों की विविध नामांकित कंपनियों में नियुक्ति करवानेवाला प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) समूचे संभाग में एकमात्र महाविद्यालय साबित हुआ है. महाविद्यालय से बाहर निकलते समय अपने हाथ में सुरक्षित नौकरी हो, ऐसा इन दिनोें हर मेधावी विद्यार्थी का सपना होता है. जिसे पूरा करने के लिए इस महाविद्यालय द्वारा सतत प्रयास करते हुए विभिन्न कंपनियों के जरिये प्लेसमेंट की प्रक्रिया चलाई जाती है. साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के जरिये विविध उपक्रम चलाये जाते है. जिनका महाविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी फायदा होता है.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग के डीन डॉ. निक्कु खालसा ने अपने महाविद्यालय की इस सफलता से उत्साहित होकर बताया कि, प्रा. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) द्वारा केवल किताबी ज्ञान पर निर्भर न रहते हुए उद्योगों के लिए उपयोगी अभियंता निर्माण करने की नीति पर काम किया जाता है. विगत 39 वर्षों के दौरान महाविद्यालय से निकले 21 हजार से अधिक पूर्व विद्यार्थी आज उद्योगजगत में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत है. जिनका आज भी अपने महाविद्यालय से सतत संपर्क रहता है. जिनके जरिये उद्योगजगत व शिक्षा क्षेत्र के बीच रहनेवाली दूरी को कम करने का प्रयास किया जाता है. उक्ताशय की जानकारी के साथ यह भी बताया गया कि, शैक्षणिक सत्र 2020-21 में इस महाविद्यालय के 569 विद्यार्थी विविध नामांकित कंपनियों में चयनीत हुए थे. इसके अलावा इस महाविद्यालय को प्राप्त नैक व एनबीए का उच्च मानांकन भी प्राप्त है, जो इस महाविद्यालय की उच्चतम शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है. इसके अलावा मनुष्यबल विकास मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एनआईआरएफ की रैंकिंग में इस महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर 251-300 रैंक बैन में स्थान मिला है.
विदर्भ के सर्वसामान्य विद्यार्थी को स्पर्धा के मुख्य प्रवाह में टिकाये रखने हेतु संवाद कौशल्य, भाषा प्रभुत्व, एप्टीट्यूड ट्रेनिंग व इंटरवेव टेक्नीक आदि बातों के लिए द्वितीय वर्ष से ही तैयार करने का काम प्लेसमेंट ऑफिसर प्रा. आनंद चौधरी व ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ. प्रांजली देशमुख द्वारा किया जाता है. इसके साथ ही विविध विभागों से प्लेसमेंट हेतु प्रा. संग्राम दांडगे, प्रा. स्मित ठाकुर, प्रा. अनूप बुरंगे, डॉ. रिचा कोल्हेकर, प्रा. नुपूर यावले, प्रा. निलेश वाडे, प्रा. अनुप कडू, प्रा. हर्षवर्धन निस्ताने, प्रा. पीयूष कोल्हे, प्रा. अंकुर साखरे, प्रा. अमित पिंपरीकर, प्रा. युवराज वैद्य, प्रा. रूचिता काले तथा प्रशांत हिवसे, विशाल श्रीवास व श्रीकांत बोके द्वारा समन्वय साधा जाता है. अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी तथा कार्यकारी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे व डॉ. पूनम चौधरी ने सभी विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट विभाग के अधिकारियों, सभी विभाग प्रमुखों तथा शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button