मेघे इंस्टी. ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च में 3 से ‘एस्पेरांझा-2023’
राष्ट्रीय तकनीकी महोत्सव का होगा भव्य-दिव्य आयोजन
3 से 5 तक चलेगा वार्षिक उत्सव ‘आशाएं’
अमरावती/दि.2 – स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालिक प्रा. राम मेघे इंस्टीट्यूव ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च में आगामी 3 मार्च को राष्ट्रीय तकनीकी महोत्सव ‘एस्पेरांझा-2023’ का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही 3 से 5 मार्च तक महाविद्यालय के भव्य परिसर में 3 दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘आशाएं’ आयोजित रहेगा. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
राष्ट्रीय तकनीकी महोत्सव ‘एस्पेरांझा-2023’ में कुल 19 विविध तांत्रिक स्पर्धाएं आयोजित की गई है. जिनमें पेपर प्रेझेंटेशन, कैडमिनिया, कन्स्ट्रक्टो, क्विझ कॉन्टेस्ट, कोडींग व डिकोडिंग, लैन गेमिंग, इलॉक्युशन, बॉक्स क्रिकेट, स्नेक एण्ड लेडर, यंग सायंस्टीट, टीओसारा व ट्रेजर हंट जैसी विविध स्पर्धाओं का समावेश रहेगा. जिसके विजेता रहने वाले स्पर्धकों के बीच करीब सवा दो लाख रुपए के नगद पुरस्कार वितरीत किए जाएंगे. साथ ही सभी स्पर्धकों को प्रशस्ती प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. इस वर्ष शालेय विद्यार्थियों की वैज्ञानिक बुद्धि को प्रोत्साहित करने हेतु यंग सायंस्टीट स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. कक्षा 1 ली से 8 वीं व कक्षा 9 वीं से 12 वीं ऐसे दो गुटों मेें आयोजित इस स्पर्धा में सहभागी विद्यार्थियों को अनेकों आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे.
इस स्पर्धा के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. आर. बमनोटे, समन्वयक डॉ. निक्कू खालसा एवं सहसमन्वयक प्रा. आनंद चौधरी व प्रा. आशीष चौधरी सहित सभी विभाग प्रमुखों एवं प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में विविध तकनीकी व सांस्कृतिक समितियां स्थापित की गई है. इसके साथ ही इस आयोजन के तहत विविध स्पर्धाओं में शामिल होने वाले सभी संघों व स्पर्धकों को विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितिन हिवसे, प्रा. रागिणी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी ने अपनी शुभकामनाएं दी है.