बादल व बेमौसम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
अधिकतम तापमान लुढककर पहुंचा 41.5 डिग्री पर

* आज शाम जिले में फिर झमाझम बारिश की संभावना
* कल से उपर उठेगा पारा, तापमान में आएगी तेजी
* अगले सप्ताह तक 45 डिग्री पर पहुंचेगा तापमान
अमरावती/दि.14 – विगत सप्ताह तेज धूप व भीषण गर्मी का सामना करनेवाले अमरावती शहर सहित जिले में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सीअस के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा जा. जो आज 2 डिग्री से लुढककर 41.5 डिग्री सेल्सीअस दर्ज हुआ है. वातावरण में अकस्मात आए बदलाव तथा बदरीले मौसम सहित कुछ स्थानों पर हुई बेमौसम बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीन आज शाम बुलढाणा व अकोला जिले को छोडकर विदर्भ के अधिकांश जिलो में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान व बिजली की गडगडाहटों के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, आज शाम के बाद होनेवाली अवकाली बारिश के पश्चात कल से तापमान धीरे-धीरे उंचा उठेगा और अगले 5 से 6 दिन के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर जा पहुचेगा. ऐसे में कल से ही गर्मी की तीव्रता बढेगी और अगले दो-तीन दिन के भीतर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर रहेगा. ऐसे में गर्मी भी अच्छी-खासी पडेगी. जिसके चलते सभी लोगों ने वातावरण में होनेवाले बदलावों एवं आनेवाले दिनों में पडनेवाली गर्मी को लेकर अभी से ही सतर्कता बरतनी चाहिए.
* 45 डिग्री सेल्सीअस का है रिकॉर्ड
बता दें कि, अमरावती जिले में सन 2016 से 2019 तक और फिर सन 2022 में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सीअस तक पहुंचने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है. वहीं इस वर्ष ग्रीष्मलहर की वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है. गत वर्ष बेमौसम बारिश की वजह से अप्रैल हीट का एहसास नहीं हुआ था, परंतु इस बार मार्च माह से ही गर्मी ने अच्छा-खासा जोर पकडना शुरु कर लिया था और अप्रैल माह के दौरान अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर जा पहुंचा था. हालांकि, इसके बाद हुई बेमौसम बारिश की वजह से गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिली. लेकिन अब अमरावती शहर एवं जिलावासियों को एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना करने हेतु तैयार रहना पडेगा. क्योंकि, जारी सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान के 44 से 45 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर पहुंचने के पूरे आसार है.